सीएम अखिलेश ने दी आर्थिक सहायता

cm10octलखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गाजीपुर में एक मार्ग दुर्घटना में मृत लोगों के परिजनों को 05-05 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। यह घटना जनपद गाजीपुर में एक पुल से कार के नीचे गिरने पर घटित हुई। पुल के खराब रख-रखाव और उसकी रेलिंग टूटे होने की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री ने सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता तथा अवर अभियन्ता को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने तथा इनके खिलाफ एफ0आई0आर0 दर्ज कराने के भी निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने घटना में मृतकों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए उनके परिजनों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की है। इसके अलावा अखिलेश यादव ने कैंसर से पीडि़त सुश्री रूचि अग्रहरी के लिए मुख्यमंत्री पीडि़त सहायता कोष से 12 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की है। मुख्यमंत्री ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज अपने सरकारी आवास पर वर्ष 2013 में मुजफ्फरनगर की हिंसक घटना में लापता 15 लोगों के परिजनों कोे 15-15 लाख रुपए की आर्थिक सहायता के चेक प्रदान किए।चेक वितरण के लाभार्थियों में जनपद शामली की श्रीमती आसिया अली, श्री अयूब, श्रीमती मुख्तियारी, श्रीमती खैतून, श्री शहीद हसन, श्री गय्यूर अली, श्रीमती जुबैदा, श्री माॅगा, श्री हनीफ, श्री गय्यूर व श्री शौकत और जनपद मुजफ्फरनगर के मो0 हयात, श्रीमती सिराजन, श्रीमती सईदा और श्री हाशिम अली शामिल हैं।