हो जाइये तैयार: मिलेगी नकदी और स्मार्ट फोन

akhilesh-yadav-mayawatiलखनऊ। सपा के प्रदेश में दोबारा सरकार बनने पर स्मार्टफोन देने के वायदे से दो कदम आगे बढ़कर बसपा ने वादा किया है कि सत्ता में आई तो नकदी और सरकारी खर्च पर गरीबों को घर देगी।मान्यवर कांशीराम स्मारक स्थल में कल आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि बसपा किसी से समझौता नहीं करेगी। पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में होने जा रहे चुनाव अकेले दम पर लड़ेगी। वोटरों को सहेजते हुए कहा कि सपा मुखिया के पुत्र मोह के चलते वर्चस्व की लड़ाई में यादव वोट दो खेमों में बंट गया है।
इस बार शिवपाल और अखिलेश के खेमे एक दूसरे के समर्थकों को हराने की कोशिश करेंगे। मायावती ने बसपा सरकार बनने पर सपा के भ्रष्टाचार व अवैध कब्जे की जांच, अपराधियों को जेल भेजने, एक जाति विशेष के प्रभाव समेत ज्यादातर पुरानी बातें दोहराई और सपा सरकार के कार्यकाल को निराशाजनक व कष्टकारी बताया। कहा कि सपा सरकार उन योजनाओं का ज्यादा प्रचार कर रही है जो बसपा ने शुरू की थीं। उन्होंने मेट्रो और आगरा एक्सप्रेसवे को अपनी योजना बताया। सत्ता में आने पर सभी जाति व धर्म के लोगों की हिफाजत के साथ यह दोहराया कि अयोध्या से जुड़े रामजन्मभूमि और बाबरी मस्जिद के मामले में वह सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन कराएंगी। यह भरोसा दिया कि उनकी पार्टी घोषणा पत्र जारी नहीं करती लेकिन आज वह जो कह रही हैं उसे पूरा करेंगी। मायावती ने मीडिया और सर्वे के भ्रम में न आने की भी सलाह दी।