मोदी बोले: एक माह पहले पेश होगा आम बजट

modi bhopalनई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि परियोजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में तेजी लाने के उद्देश्य से आम बजट को पहले की तुलना में एक महीने पहले पेश किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने आईसीटी आधारित प्रगति प्लेटफार्म पर विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान यह जानकारी देते हुए राज्यों से अपील की कि वे केन्द्र सरकार की इस पहल का अधिकाधिक लाभ उठाने के लिए इसे ध्यान में रखकर अपनी योजनाएं बननाए।
मोदी ने सरल कारोबारी माहौल पर विश्व बैंक की रिपोर्ट का उल्लेख करते हुए सभी मुख्य सचिवों और सभी सचिवों को इस रिपोर्ट का विश्लेषण करने और उनके विभागों या राज्यों में संभावित सुधार की संभावना तलाशने के लिए कहा है। उन्होंने इस संबंध में एक महीने में रिपोर्ट देने और कैबिनेट सचिव को उन रिपोर्टों की समीक्षा करने के निर्देश भी दिए।
प्रधानमंत्री ने इस दौरान रेलवे, सड़क, बिजली, प्राकृतिक गैस क्षेत्र से जुड़ी परियोजनाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने समय पर परियोजनायें पूरी करने की आवश्यकता बताते हुए कहा कि इससे लागत नहीं बढती है और आम लोगों को संबंधित परियोजनाओं का भी लाभ मिलता है।