सुपर कार में निकलीं महिला गाड्र्स

dubai-gaurdsदुबई (आरएनएस)। गल्फ देशों में महिलाओं का बतौर सुरक्षा गार्ड काम करना एकदम अनजानी बात है। हालांकि कई गल्फ देश अब ऐसी चीज़ों को एक्सेप्ट करने की तरफ बढऩे लगे हैं। इसी क्रम में दुबई में पहली बार 18 महिलाओं को स्पेशल गार्ड यूनिट में शामिल किया गया है। पिछले दिनों ये महिला पुलिसकर्मी जब दुबई की सड़कों पर रेसिंग कार्स जैसे लेम्बोरगिनी, फरारी और रेसिंग बाइक्स पर निकलीं तो इन्हें देखने के लिए शहर की सड़कों पर जैम लग गया। असल में अभी तक गल्फ देशों में महिलाओं को गाड़ी चलाने की इजाज़त नहीं है।  इस स्पेशल यूनिट में शामिल ईमान सलेम बताती हैं कि शुरू-शुरू में उन्हें ये एकदम असंभव सा लगता था लेकिन अब इस काम ने मुझे मुश्किल परिस्थितियों में खुद को और दूसरे लोगों को संभाल सकने का आत्मविश्वास दिया है। मैं रोजाना खुद को अपने काम से ज्यादा नजदीक महसूस करती हूं और ज्यादा समर्पण के साथ अपनी ड्यूटी करती हूं। सलेम ने आगे कहा कि ये कोई आसान काम नहीं है क्योंकि फील्ड में काम करना काफी कठिन होता है। इसके लिए हमें लगातार अपनी क्षमताओं को बढ़ाना और खुद को फिट रखना होता है। तब जाकर कहीं आप अलग-अलग हालात और इमरजेंसी में काम करने को तैयार हो पाते हैं।