पीएम मोदी बोले: बिहार को सही समय पर मिलेगा पैकेज

bihar modi
पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के पटना से कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। हालांकि उम्मीद की जा रही थी कि पीएम बिहार के लिए स्पेशल पैकेज देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे याद है कि पिछली रैली में मैंने बिहार को 50 हजार करोड़ रुपए के स्पेशल पैकेज की घोषणा की थी। मैं मानता हूं कि 50 हजार करोड़ रुपए बिहार के लिए कुछ नहीं हैं, बिहार को ज्यादा की जरूरत है। लेकिन मैं इस पैकेज के लिए उचित समय का इंतजार कर रहा हूं।
मोदी ने कहा कि नीतीश जी ने कहा है कि उन्हें मोदी जी पर पूरा भरोसा है। बिहार और पूर्वी भारत का विकास हमारा प्राइम एजेंडा है। इसके लिए कई योजनाए लाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि पहले बिहार को 1.5 लाख करोड़ रुपए मिलते थे, 2015-20 में 3.75 लाख करोड़ रुपए मिलेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने 5 हजार करोड़ रुपए की लागत के सड़कों का काम मंजूर कर दिया है। उन्होंने कहा कि अटल जी के समय में जो काम छह महीने में पूरा हो जाता, वह 2015 में भी पूरा नहीं हुआ। मैं नीतीश जी से सहमत हूं कि अटल जी की सरकार को छह महीने और मिल जाते तो रेल लाने का काम तभी पूरा हो जाता, क्योंकि नीतीश जी तब रेल मंत्री थे। पिर तो बिहार से ऐसे रेल मंत्री आए कि विकास ही नहीं हुआ। मोदी ने इस मौके पर अपने राज्य गुजरात का भी जिक्र किया और कहा कि गुजरात में लक्ष्मी और बिहार में सरस्वती का वास है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य को मिलकर काम करना होगा। देश के विकास के लिए राज्यों का विकास जरूरी है।