राजेन्द्र नगर एक्सप्रेस बेपटरी: 100 लोगों की मौत

train-accidentकानपुर। पटना से इंदौर जाने वाली ट्रेन इंदौर-पटना राजेंद्र नगर एक्सप्रेस के 14 डब्बे पटरी से उतर गये। यह हादसा कानपुर देहात के पुखरायां स्टेशन के पास दलेल नगर के पास हुआ। इस हादसे में 63 लोगों के मारे जाने की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है। जबकि सैकड़ों लोग घायल हैं। सूचना पर अधिकारियों के साथ झांसी-कानपुर से राहत ट्रेनों को रवाना किया गया है। जिससे हादसे में घायल और फंसे लोगों को बाहर निकाल कर उनका इलाज किया जा सके। हादसा किस वजह से हुआ, अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है।
घटना रविवार की सुबह 3 बजे के करीब की है। जब पटना से इंदौर जा रही राजेंद्र नगर इंदौर-पटना एक्सप्रेस पुखराया और मलासा स्टेशन के मध्य दलेल नगर के बीच अचानक पटरी से उतर गयी। जिससे ट्रेन के डिब्बे एक दूसरे के ऊपर चढ़ गये। इस हादसे से ट्रेन में सफर कर रहे कई लोगों की मौत हो गयी है। जबकि सैकड़ों लोग घायल हो गये हैं। रेलवे के मुताबिक जो डिब्?बे पटरी से उतरे हैं उनमें सिटिंग कम लगेज रेक और त्रस्, त्रस्, ्र1, क्च1, क्च2, क्च3, क्चश्व, स्1, स्2, स्3, स्4, स्5, स्6 हैं। एसी की बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्?त हो गईं हैं।
हादसे के बाद ट्रेन यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। पटरी से ट्रेन उतरने से 100 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। जबकि सैकडों के घायल होने की सूचना है। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, रेल प्रशासन मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं रेलवे ने हेल्प लाइन नम्बर भी जारी कर दिये हैं। वहीं झांसी-कानपुर के बीच की सभी ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं।
इस ट्रेन हादसे में घायल लोगों को कानपुर के हैलट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। करीब आठ घायलों को एम्बुलेंस के जरिये लाया गया है। हॉस्पिटल में मौके पर एसीएम, एसडीएम और मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल मौजूद हैं। हॉस्पटल में 100 से ज्यादा बेड को खाली करा कर मरीजों लिए रख लिया गया है। डॉक्टरों की टीमें इलाज के लिए मौजूद हैं। 24 से ज्यादा एम्बुलेंस को घटना स्थल पर भेज दिया गया है। सभी जूनियर और सीनियर डॉक्टरों ??को हॉस्पिटल में बुला लिया गया है। घायलों को कोई तकलीफ न हो इसके लिए हॉस्पिटल और जिला प्रशाशन ने सभी इंतजाम पुख्ता कर लिये हैं। वहीं कानुपर देहात से बीजेपी सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने कहा कि राहत एवं बचाव का काम जारी है। भोले ने लोगों से अपील की है कि लोग घटनास्थल पर भीड़ न लगाएं। भीड़ से बचाव कार्य में दिक्कत हो सकती है।
रेलवे ने जारी किये हेल्पलाइन नंबर-
झांसी- 05101072
उरई- 051621072
कानपुर- 05131072
टूंडला- 056121072
अलीगढ़- 05711072
इटावा- 056881072
फतेहपुर- 0501801072
इलाहाबाद- 05321072
इंदौर- 07311072
उज्जैन- 07341072
रतलाम- 074121072
पुखरायां- 05113-270239
कई ट्रेनों का बदला रूट, कई कैंसिल
इस ट्रेन हादसे के बाद कई ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है तो कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है।
12534- पुष्पक एक्सप्रेस को उरई स्टेशन से वापस बुला लिया गया है।
झांसी-ग्वालियर-भिंड के रास्ते कानपुर पहुंचेगी पुष्पक एक्सप्रेस।
उरई स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ है।
झांसी-लखनऊ इंटरसिटी- 11109 रद्द।
झांसी-कानपुर पैसेंजर- 51803 रद्द।
12542- लोकमान्य तिलक गोरखपुर सुपरफास्ट डायवर्ट।
12522- राप्ती सागर एक्सप्रेस डायवर्ट, वाया आगरा-टूंडला कानपुर होगी रवाना।
12541- गोरखपुर लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट डायवर्ट, वाया भीमसेन-बांदा इटारसी होगी रवाना।