पन्नीरसेल्वम के हाथ होगी अब तमिलनाडु की कमान

paneerselvamचेन्नई (एएनआई)। जयललिता के निधन के बाद ओ पन्नीरसेल्वम को अन्नाद्रमुक (एआईएडीएमके) ने पार्टी का नया नेता चुन लिया है और देर रात राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में उनको पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ के पहले दो मिनट का मौन भी रखा गया। पनीरसेल्वम के अलावा 15 और मंत्रियों ने भी शपथ ली।
पनीरसेल्वम को जयललिता के बेदह करीबी माना जाता था और। जब भी जयललिता को किसी वजह से मुख्यमंत्री की कुर्सी छोडऩी पड़ी तो उन्होंने पनीरसेल्वम पर ही भरोसा जताया था। जयललिता के प्रति उनकी उनकी ऐसी अटूट निष्ठा थी कि वे जयललिता की गैरमौजूदगी में कैबिनेट की बैठक में उनकी तस्वीर सामने रखकर फैसले लिया करते थे।जयललिता के निधन पर तमिलनाडु में तीन दिनों तक स्कूल और कॉलेज में छुट्टियों की घोषणा की गई। सोमवार देर रात 11.30 बजे जयललिता ने अंतिम सांस ली। अपोलो अस्पताल ने प्रेस रिलीज जारी कर उनके निधन की आधिकारिक पुष्टि की