दिल्ली समेत उत्तर भारत ने ओढ़ी कोहरे की चादर

coldनई दिल्ली। दिल्ली समेत उत्तर-पश्चिमी भारत के कई इलाकों में कोहरे की घनी चादर है। कोहरे के चलते विजिविलिटी काफी कम हो गई है। ऐसे में यहां पर चलनेवाली कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी देरी से चल रही है। कम दृश्यता के कारण 81 ट्रेनें देरी से चल रहीं हैं जबकि 3 ट्रेनें रद हो गयीं हैं और 21 ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है ।
कोहरे की वजह से तापमान में काफी गिरावट आ गई है जिसकी वजह से लोग ठंड से बचने के लिए आग का इस्तेमाल कर रहे हैं। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिसंबर के दूसरे हफ्ते में राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों के तापमान में और गिरावट दर्ज हो सकती है और यूं ही घना कोहरा छाया रहेगा।
दिल्ली के क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केन्द्र का कहना है कि बुधवार को आसमान साफ रहेगा लेकिन सुबह घना कोहरा छाया रहेगा। इसके साथ ही, अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और निम्नतम तापमान 9 डिग्री के आसपास रहेगा।