भारत दौरे पर दिल्ली पहुंचे इंडोनेशिया के राष्ट्रपति, मोदी ने किया स्वागत

modi pmनई दिल्ली (आरएनएस)। इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो सोमवार को दो दिवसीय भारत यात्रा पर दिल्ली पहुंचें। इस दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति भवन में उनका स्वगात किया। पीए उनकी इस यात्रा के दौरान दोनों देशों द्वारा नई बातों के साथ अपने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग समझौते का नवीकरण करने की संभावना जताई जा रही है। जोको विडोडो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न्यौते पर राजकीय यात्रा पर भारत यात्रा पर आ रहे हैं। यह राष्ट्रपति विडोडो की अक्तूबर, 2014 में राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण के पश्चात पहली भारत यात्रा होगी। इस दौरान इंडोनेशियाई राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी, कई कैबिनेट मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी, और इंडानेशिया का 22 सदस्यीय उच्च स्तरीय व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल होगा । पीएम मोदी ने इंडोनेशिया को सभी प्रकार की सहायता की पेशकश की जो पिछले हफ्ते भयंकर भूकंप का शिकार हुआ है। बता दें कि वहां भूकंप के चलते करीब 100 लोगों की जान चली गयी तथा भारी तबाही हुई है। इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो सोमवार सुबह 3 बजे पालम के एयर फोर्स स्टेशन पहुंचेंगे, सुबह 10 बजे राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया जाएगा, वह सुबह 10.25 बजे राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे, सुबह 11.30 बजे हैदराबाद हाउस में उनकी और पीएम मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी, दोपहर 12.30 बजे हैदराबाद हाउस में दोनों देशों के बीच समझौते होंगे और प्रेस स्टेटमेंट होगा, शाम 4.30 होटल लीला पैलेस में उनकी और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की मुलाकात होगी, शाम 7.30 बजे राष्ट्रपति भवन में वह राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करेंगे