पीसीएस अफसरों का मामला: सीएम करेंगे सीएस से बात

cm newलखनऊ। पीसीएस अधिकारियों के साथ हुई मारपीट के मामले में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि इस मामले में वह मुख्य सचिव से बात करेंगे। वहीं एसएसपी के निलंबन पर सीएम खामोश रहे।
रविवार को संगीत नाटक अकादमी के संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह में आयोजित शास्त्रीय संगीत की प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण में शामिल मुख्यमंत्री ने नोट बंदी पर कहा कि इस समय प्रदेश के लोगों को काफी परेशानी हो रही है, उन्हें पैसों की बहुत जरूरत है। हवाई जहाज से कई बक्सों में पैसे आएं हैं। सौ-सौ के नोट होंगे तो पैसे कम होंगे, लेकिन अगर दो हजार के नोट होंगे तो काफी पैसा आया है। यह पैसा अगर जनता को मिलेगा तो बहुत राहत होगी। वहीं शास्त्रीय संगीत के बारे में उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से कला संस्कृति को बचाया जा रहा है। यह बहुत ही खुशी की बात हैं कि बच्चों के साथ युवा भी शास्त्रीय संगीत की तरफ बढ़ रहे हैं। सपा सरकार भी कला संस्कृति को बढ़ाने के लिए काम कर रही है। सरकार कलाकारों को यश भारती सम्मान से नवाज कर उनका हौसला अफजाई कर रही है।