अटल जन्मदिन पर जानिए उनकी खास बातें

atalनई दिल्ली। अटल बिहारी वाजपेयी हमेशा अपनी बेबाक भाषण और बोलने के अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते रहे है. अटल एक सफल नेता होने के साथ-साथ एक सफल कवि भी थे. अटल बिहारी वाजपेयी के उनके साथी ही नहीं बल्कि उनके विरोधी भी कायल थे. अटल ने कई मौकों पर ऐसी कई बातें कही जो यादगार बन गई, देखिये ऐसी ही कुछ कहे हुए वाजपेयी के विचार…
1. पाकिस्तान के संदर्भ में अटल ने कहा था कि हम लोग अपने दोस्त बदल सकते है पर पड़ोसी नहीं बदल सकते.
2. जो लोग यह सोचते है कि हम कब पाकिस्तान से बात या समझौता करेंगे, तो मैं बस उनको यही कहना चाहूंगा कि पिछले 55 वर्षों से सिर्फ भारत ही पाकिस्तान से बात करने की कोशिश कर रहा है.
3. हमारे पास जो भी परमाणु हथियार है वह किसी परमाणु हमले को खत्म करने के लिए है ना कि किसी देश पर छोडऩे के लिए.
4. मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि हमारी राजनीति इतनी दुखद है कि अगर मैं एक मजबूत इंसान ना होता तो अब तक सुसाइड कर लिया होता.
5. लोकतंत्र एक ऐसी जगह है जहां पर दो मूर्ख मिलकर एक पॉवरफुल इंसान को हरा देते है.
6. सच आपका सबसे ताकतवर हथियार होता है और यह हर कोई जानता है कि सरकारी जगहों पर आप हथियार नहीं ले जा सकते.
7. अगर आपका देश शक्तिशाली है तो किसी देश की आपकी तरफ आंख दिखाने की हिम्मत नहीं होगी.
8. वास्तविकता यह है कि संयुक्त राष्ट्र जैसी अंतरराष्ट्रीय संस्था उतना ही कारगर हो सकती है जितना उनके सदस्य उन्हें होने दें.
9. हम उम्मीद करते हैं की विश्व प्रबुद्ध स्वार्थ की भावना से काम करेगा.
10. गरीबी बहुआयामी है, यह हमारी कमाई के अलावा स्वास्थय, राजनीतिक भागीदारी और हमारी संस्कृति और सामाजिक संगठन की उन्नति पर भी असर डालती है.
11. मुंबई की रैली के दौरान अटल ने कहा था कि अंधेरा छंटेगा, सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा