ग्राहकों को बताये गये एलपीजी के सुरक्षित इस्तेमाल के उपाय

mriलखनऊ। घरेलू एलपीजी इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को गैस का सुरक्षित उपयोग करने के लिए आज इंडेन गैस वितरक मृत्युंजय गैस सर्विस द्वारा कुंडरी रकाबगंज स्थित नारायण पाठशाला में एलपीजी सुरक्षा एवं संरक्षण गोष्ठïी का आयोजन किया गया। गोष्ठïी में आयी महिलाओं को बताया गया कि किस प्रकार एलपीजी का सुरक्षित इस्तेमाल किया जाना चाहिए। इंडियन आयल कारपोरेशन की ओर से आयीं सुश्री नर्मदा भारती ने गैस उपभोक्ताओं को बताया कि आपातकालीन समय में भी किस प्रकार से एलपीजी से सुरक्षित रहा जा सकता है। उन्होंने ग्राहकों को बताया कि एलपीजी का इस्तेमाल कैसे करें कि इसकी बचत हो सके और अपना महीने का बजट भी दुरूस्त रहे। भारती ने ग्राहकों को चूल्हा, रेगुलेटर और एप्रेन के फायदे महिलाओं को बताये। उन्होंने ग्राहकों को बताया कि एलपीजी से होने वाले हादसे की भरपाई के लिए ग्राहकों का बीमा भी किया जाता है जोकि गैस उपभोक्ता बनने के साथ ही कंपनी द्वारा किया जाता है। भारती ने उपभोक्ताओं को बताया कि गैस लीक करने की स्थिति में तुरंत सम्बंधित वितरक को सूचना देनी चाहिए। उन्होंने बताया गैस की डिलीवरी लेते समय ही डिलीवरी मैन से इसकी जांच करायें। संरक्षण गोष्ठïी में महिलाओं को बताया गया कि एलपीजी इस्तेमाल से पर्यावरण को भी स्वच्छ बनाने में मदद मिलती है। कार्यक्रम के दौरान एजेंसी संचालक अमृतांशु मिश्र, सचिन यादव, सौरभ मौर्या, रामकुमार भारती, संतोष श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।