पिता-पुत्र में चली घंटों बैठक: अमर-रामगोपाल पर अड़चन

mulayam b day 1लखनऊ/नई दिल्ली. समाजवादी पार्टी में मचा घमासान फिर शांत हो सकता है। दोनों पिता-पुत्र लंबी बैठक के बाद एक फ़ॉर्मूले पर सहमत नजर आ रहे हैं। सूत्रों के हवाले से टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में जिक्र है कि अखिलेश यादव मंगलवार दोपहर मुलायम से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। इस दौरान दोनों ने करीब 4 घंटे तक मीटिंग की। वे एक समझौते के फ़ॉर्मूला पर सहमत होते भी नजर आए। फ़ॉर्मूला के तहत अखिलेश पिता को राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहने का प्रस्ताव दिया है। इसके बदले अखिलेश टिकटों के बंटवारे पर एकाधिकार चाहते हैं और फिर से यूपी का प्रदेश अध्यक्ष का चाहते हैं।
समझौते में शिवपाल की भूमिका क्या ? समझौते में शिवपाल सिंह यादव को पार्टी में राष्ट्रीय भूमिका देने की बात का जिक्र है। उधर, मंगलवार को अखिलेश खेमा की ओर से रामगोपाल यादव इलेक्शन कमीशन पहुंचे और पार्टी सिम्बल साइकिल पर हक़ जताया। उन्होंने आयोग को जानकारी दी कि 90 प्रतिशत विधायक अखिलेश के साथ हैं और पार्टी में कार्यकर्ता और पदाधिकारियों का बहुमत भी उनके साथ हैं।