ममता बोलीं: मोदी को हटाना जरूरी

mamtaकोलकाता/नई दिल्ली. नोटबंदी के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर काफी आक्रामक नजर आ रही ममता बनर्जी ने बड़ा बया दिया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि नोटबंदी के बाद देश में जिस तरह का माहौल है, उसमें एक राष्ट्रीय सरकार का गठन करना चाहिए। ताकि देश बचाया जा सके। इतना जी नहीं उन्होंने यह भी कहा, कि मोदी को हटाकर लालकृष्ण आडवाणी, राजनाथ सिंह या अरुण जेटली के नेतृत्व में केंद्र सरकार का गठन किया जाना चाहिए। उन्होंने मुखरता से मोदी हटाओ, देश बचाओ का नारा बुलंद किया।
ममता बनर्जी पिछले 10 दिन के अंदर टीएमसी सांसदों की गिरफ्तारी से काफी नाराज हैं। दो सांसदों तापस पॉल और सुदीप बंदोपाध्याय को सीबीआई ने हिरासत में लिया है। दोनों सासंदों की गिरफ्तारी करोड़ों रुपये के रोज वैली स्कैम में हुई है। सांसदों पर आरोप है कि उन्होंने भी स्कैम में घूस लिया। ममता ने इस कार्रवाई को नोटबंदी के खिलाफ टीएमसी के विरोध का नतीजा करार दिया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि सरकार बदले की भावना से काम करती है।