पीएम मोदी बने ट्विटर किंग: दुनिया में सबसे ज्यादा फैन

tweeter modiनई दिल्ली। दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता का तमगा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिल गया है। अब मोदी दुनिया के ऐसे नेता हैं जिन्हें सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉम्र्स पर सबसे ज्यादा संख्या में फॉलो किया जा रहा है। मोदी सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहते हैं। यहां उनके फॉलोअर्स की संख्या करोड़ों में है। मोदी 2009 में ट्विटर से जुड़े थे।
इस वक्त ट्विटर पर मोदी के फॉलोअर्स की संख्या 26.5 मिलियन है। जबकि फेसबुक (39.2 मिलियन), गूगल प्लस (3.2 मिलियन), लिंकडिन (1.99 मिलियन), इंस्ट्राग्राम (5.8 मिलियन) और यू ट्यूब पर 5 लाख 91 हजार फॉलोअर्स हैं।
प्रधानमंत्री के मोबाइल ऐप को 10 मिलियन लोगों ने डाउनलोड किया है। इस ऐप पर मोदी अक्सर लोगों से विचार आमंत्रित करते हैं। कई मर्तबा अपने भाषणों में वे लोगों द्वारा मिले सुझाव का जिक्र भी किया करते हैं।
भारतीय प्रधानमंत्री को पिछले ताम मैगजीन ने इंटरनेट पर दुनिया की 30 प्रभावशाली हस्तियों में शुमार किया था। इसमें मोदी के अलावा डोनाल्ड ट्रम्प, लेखिका जेके रॉलिंग, फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो सहित सिंगर, एक्टर, मॉडल, एक्टिविस्ट और दुनियाभर के कई मशहूर ब्लॉगर्स को जगह मिली थी।