लॉज में चले असलहे, मची भगदड़

gun-shot
इलाहाबाद । धूमनगंज थाना क्षेत्र के हरवारा मोहल्लेे में सुबह कार धुलते वक्त निकले पानी के छींटे ने बवाल कर दिया। छींटा रास्ते से गुजर रहे लॉज में रहने वाले कुछ युवकों पर पड़ा तो वह कार मालिक से भिड़ गए। देखते ही देखते मामला मारपीट और फायरिंग तक जा पहुंचा। दिनदहाड़े गोलीबारी से अफरातफरी मच गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लॉज में छापा मारकर दो तमंचे बरामद किए। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
हरवारा में रहने वाला गुडडू सुबह करीब दस बजे सड़क किनारे अपनी मारुति कार धो रहा था। इसी दौरान हरवारा के ही एक लॉज में रहने वाले तीन युवक निकले। पानी का छींटा पडऩे पर गुड्डू से युवकों ने कहा कि वह गाड़ी हटाकर दूसरी जगह ले जाए। इंकार करने पर कहासुनी हो गई। इस पर लॉज में रहने वाले युवक धमकी देते हुए चले गए। लगभग साढ़े दस बजे वह अपने कई साथियों के साथ वापस आए और गुड्डू को पीटने लगे। यह देख मोहल्ले में ही रहने वाले गुड्डू पक्ष के मोहम्मद लाडे, मोहम्मद कैफी, मोहम्मद अली आदि ने युवकों पर पथराव कर दिया। युवक भागकर लॉज में घुस गए तो गुस्साए लोगों ने लॉज को घेर लिया। इस पर लॉज के भीतर से युवकों ने ताबड़तोड़ फायोरग की। गोलीबारी होते ही अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाकर घरों के भीतर घुस गए। जानकारी होने पर एसपी सिटी राजेश यादव धूमनगंज एसओ महेंद्र सिंह देव के साथ पहुंचे। पूछताछ के बाद पुलिस ने लॉज में छापा मारा। पुलिस को इस दौरान दो देशी तमंचा मिला। तमंचा बरामद होने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों से सात लोगों को हिरासत में ले लिया। गुड्डू की तहरीर पर पुलिस ने मोण् वैशए मकरुद्दीनए सलाउद्दीन के खिलाफ हत्या के प्रयासए मारपीट व आम्र्स एक्ट का मामला दर्ज किया है। दूसरे पक्ष की तहरीर पर गुड्डूए लाडे, कैफी और अली के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की गई है। एसपी सिटी राजेश यादव का कहना है कि लॉज में असलहे कहां से आए, इसकी भी पड़ताल कराई जा रही है।