पलानीस्वामी बने तमिलनाडु के सीएम

palaniचेन्नई। तमिलनाडु की राजनीति में पिछले कई दिनों से जारी घमासान पर विराम लगता नजर आ रहा है। गुरुवार को राज्यपाल विद्यासागर राव के न्यौते पर विधायक दल के नेता ई पलानीस्वामी ने राज्य के 13वें सीएम के तौर पर शपथ ले ली है। उनके साथ 30 एनी मंत्रियों ने भी शपथ ली। अब उन्हें 15 दिनों के अंदर विधानसभा में अपना बहुमत साबित करना होगा। इससे पहले पलानीस्वामी ने साढ़े ग्यारह बजे राज्यपाल से मुलाकात की थी।
पलानीस्वामी के साथ 30 अन्य मंत्रियों ने शपथ की। इसमें जयकुमार समेत ्रढ्ढ्रष्ठरू्य के कई बड़े नेता भी शामिल हैं।
पलानीस्वामी, स्वर्गीय जयललिता के अलावा शशिकला के वफ़ादार माने जाते हैं। वे चार बार विधायक रहे हैं और पिछड़े वर्ग (गौडर समुदाय) से आते हैं। शशिकला पिछड़ों में थेवर समुदाय से आती हैं। माना जा रहा है कि पलानीस्वामी बहुमत साबित करने में कामयाब हो जाएंगे। पार्टी के करीब 120 विधायकों ने उन्हें लिखित समर्थन का पत्र सौंपा है। ये विधायक बहुमत साबित होने तक महाबलीपुरम के रेसॉर्ट में ही रुकेंगे। उनके विरोधी पनीरसेल्वम के पास विधायकों का ऐसा कोई आंकड़ा नहीं है। पार्टी के महज 15-20 विधायक ही खुलकर उनके पक्ष में हैं। पनीरसेल्वम शक्ति परीक्षण में नई सरकार के खिलाफ वोट करेंगे। पार्टी के दूसरे और विधायकों का समर्थन हासिल करने की कोशिश करेंगे। पीएमके ने उन्हें पहले ही सपोर्ट दिया है। डीएमके और दूसरी पार्टियों की मदद से हो सकता है वे शक्ति परीक्षण में पलानीस्वामी को कामयाब न होने दें। हालांकि यह शक्ति परीक्षण के दिन ही साफ़ हो पाएगा।