यूपी में 19 को ईवीएम में कैद होगा 826 कैंडीडेटों का भविष्य

voteचुनाव डेस्क। यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के तीसरे चरण की वोटिंग 19 फरवरी को होने वाली है। इस दिन फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी और सीतापुर जिले की 69 सीटों पर 19 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। इन ज़िलों में चुनाव प्रचार के दौरान सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम अखिलेश यादव ने भी कई रैलियां करके अपनी पार्टी के लिए ज्यादा से ज्यादा वोट बटोरने की कोशिश की है।
तीसरे चरण की वोटिंग में कुल 2 करोड़ 41 लाख वोटर्स अपने वोटिंग अधिकार का फैसला करेंगे। इन वोटरों में 1 करोड़ 31 लाख पुरुष हैं और 1 करोड़ 10 लाख से अदिक महिला वोटर। वहीं तृतीय लिंग के वोटरों की संख्या 1028 है। सरोजिनी नगर विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक वोटर है। इन वोटरों के लिए 25606 मतदान केंद्र तैयार किये गए हैं।
इस चरण के विधानसभा चुनाव में कुल 826 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होने जा रहा है। बीएसपी के 69, बीजेपी के 68 और सपा 61 उम्मीदवारों को उतार रहा है। कांग्रेस के लिए ये चरण शायद उतना महत्वपूर्ण साबित न हो क्योंकि उसके सिर्फ 11 उम्मीदवारों को ये इम्तिहान देना है। आरएलडी के 40 उम्मीदवार भी इसी दौर की वोटिंग में अपनी किस्मत आज़माएंगे। 231 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में उतर रहे हैं।