ग्रोवर बोले: यह तो इंटरटेनमेंट है

kapil and suneelफीचर डेस्क।कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच चल रहे विवाद को लेकर कोई ना कोई नई खबर लगातार आ रही है। कभी राजू श्रीवास्तव, एहसान कुरैशी और सुनील पाल के शो में शामिल होने की खबर तो कभी डॉक्टर मशहूर गुलाटी की वापसी के कयास लगाए जा रहे हैं। लेकिन सुनील ग्रोवर को यह सब तमाशा लग रहा है और उनके लिए यह काफी मनोरंजक भी है।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोट्र्स के मुताबिक, सुनील ग्रोवर ने कहा है कि वह काफी रिलैक्स हैं और अपने फ्यूचर को लेकर सोच-विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ये जो तमाशा चल रहा है, उसे बस चुपचाप देख रहा हूं। यह काफी मनोरंजक है।
वेबसाइट में छपी खबरों के मुताबिक, सुनील ग्रोवर के एक दोस्त ने बताया कि कपिल ने सुनील को समझाने की काफी कोशिश की। लेकिन अब सुनील शो में वापस नहीं जाएंगे, फिर चाहे उनकी फीस भी डबल क्यों ना कर दी जाए। बता दें कि विवाद के बाद सुनील के फीस डबल करने की मांग को लेकर भी अफवाह उड़ी थी।
बता दें कि सिडनी से वापस लौटते समय विमान में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच लड़ाई की खबरों के बाद से शो पर बुरा असर पड़ा है। ग्रोवर ने शो की शूटिंग करने से इंकार कर दिया है। वहीं ग्रोवर के समर्थन में अली असगर और चंदन प्रभाकर ने भी शो का बहिष्कार कर दिया था। ऐसे में शनिवार और रविवार के एपिसोड में डॉक्टर मशहूर गुलाटी, नानी और चायवाला नजर नहीं आए। इन तीनों के बिना कपिल का शो काफी फीका लग रहा था। यही नहीं, यूट्यूब पर भी शो को लाइक्स से ज्यादा डिसलाइक्स मिले हैं।