यूपी में 1 अप्रैल से दुकानों के रजिस्ट्रेशन का चलेगा अभियान

shopलखनऊ। प्रदेश में दुकानों के रजिस्ट्रेशन और नवीनीकरण के लिए एक अप्रैल से 31 मई तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस संबंध में मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों के साथ श्रम विभाग के अफसरों को पत्र लिखा है। जिलाधिकारियों से कहा गया है कि वह अपने स्तर पर भी दुकानों के पंजीकरण और नवीनीकरण का अभियान चलाएं। अभियान के दौरान यह निश्चित कर लिया जाए कि जो भी दुकानें नगर निगम, नगर पालिका, वाणिज्यकर और बिजली विभाग में पंजीकृत हैं, उन सभी का पंजीकरण उप्र दुकान एवं अधिष्ठान अधिनियम 1962 के अन्तर्गत किया जाए। पंजीकरण न करवाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।