योगी को देख नम हो गयीं पूर्व सीएम की आंखें

yogi 1लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी को देखने राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे। आदित्यनाथ ने तिवारी के इलाज को लेकर डॉक्टरों से लंबी बातचीत की। योगी ने तिवारी के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की। दरअसल नारायण दत्त तिवारी की तबीयत मंगलवार को खराब हुई थी। जिसके बाद उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें राम लोहिया संस्थान ले जाने की सलाह दी। जिसके बाद तिवारी को लोहिया संस्थान में ले जाया गया। जहां कार्डियोलॉजी विभाग के डॉक्टर्स उनका इलाज कर रहे हैं। एनडी तिवारी को हल्के बुखार, सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत हुई थी। तिवारी के साथ उनकी पत्नी उज्जवला तिवारी और बेटा रोहित शेखर तिवारी भी लोहिया में मौजूद हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ को देखकर एनडी तिवारी की आंखें भर आईं। उन्होंने योगी से कहा कि आपके गुरु से मेरे काफी अच्छे संबंध थे। एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के आने से मुझे काफी खुशी हुई है। अब मेरे पिताजी ठीक हैं। आपको बता दें कि एनडी तिवारी का इलाज राम मनोहर लोहिया में काफी दिनों से हो रहा है। राम मनोहर लोहिया संस्थान के छठे फ्लोर पर बने प्राइवेट वार्ड के कमरा नंबर 9 में एमडी तिवारी भर्ती हैं। डॉक्टरों के मुताबिक तिवारी को बुखार आ रहा है।