पेट्रोल 3.77 तो डीजल 2.91 रुपये हुआ सस्ता: सिलेंडर भी सस्ता

petrol_and_LPG_gas_बिजनेस डेस्क। पेट्रोल की कीमतों में 3.77 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है जबकि डीजल में 2.91 रुपये प्रति लीटर की कमी का फैसला किया गया है। नई दिल्ली, पीटीआई। तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती की है। पेट्रोल की कीमतों में 3.77 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है जबकि डीजल 2.91 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ है। नई कीमतें आधी रात से लागू होंगी। नेचुरल गैस की कीमत में मामूली कमी की गई है। इसकी कीमत 2.50 डॉलर से घटकर 2.48 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू रह गई है। नेचुरल गैस की कीमत में पिछले दो साल में यह पांचवीं गिरावट है। इसके अलावा तेल कंपनियों ने घरेलू गैस की कीमतों में भी कमी की है।