नवरात्र में उपवास के बाद भी पीएम मोदी का टाइट शेड्यूल

modi drinkनई दिल्ली। एक ओर चैत्र नवरात्रों के लिए 9 दिनों का व्रत तो दूसरी ओर राजधर्म। अप्रैल का पहला सप्ताहांत पीएम मोदी के लिए खासा व्यस्त है. पीएमओ के सूत्रों की माने तो पीएम मोदी अपने कठिन नवरात्रों के व्रत औऱ व्यस्त कार्यक्रमों के बीच पीएम मोदी कूटनीति से लिए इंफ्रास्ट्रक्चर, न्याय से लेकर तकनीक मामलों में सहभागी रहेंगे। बता दें, 28 मार्च यानि नवरात्रों के शुरू होने के बाद से ही पीएम का 9 दिन का कठिन उपवास शुरू हो जाता है. पीएम पूरे समय सिर्फ गरम पानी पीकर ही समय गुजारते हैं। शनिवार यानि 1 अप्रैल को रात के समय पीएम ने भारत के युवाओं के लिए समय निकाला है जो स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में भाग ले रहे हैं. शनिवार सुबह 8 बजे शुरू होने वाला ये हैकाथॉन रविवार की रात 8 बजे तक चलेगा. ये समाजिक मुद्दों के साथ साथ केंद्र सरकार के 29 मंत्रालयों और विभागों पर केन्द्रित होगा औऱ इसमें 10000 प्रतियोगियों ने फाइनल राउंड के लिए क्वालिफाई किया है. ये युवा 36 घंटों तक माथापच्ची कर तमाम समस्याओं के इनोवेटिव हल ढूंढेंगे।
रविवार यानि 2 अप्रैल को पीएम मोदी के दिन की शुरुआत होगी इलाहाबाद में. करीब 11 बजे इलाहाबाद उच्च न्यायालय की 150वीं वर्षगांठ पर पीएम मोदी खुद वहां मौजुद रहेंगे. इलाहाबाद के बाद पीएम का अगला ठिकाना है जम्मू कश्मीर का उधमपुर. पीएम मोदी वहां 2 बजे भारत के सबसे बड़े मानव निर्मित रोड टर्नल को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. सामरिक और आंतरिक दृष्टि से महत्वपुर्ण चेनानी-नाशरी टनेल जम्मू और श्रीनगर के बीच दूरियां कम कर देगा. इस टर्नल पर मौसम की मार का असर भी नहीं होगा. इसके बाद पीएम उधमपुर में एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे. उधमपुर से लौटते ही पीएम मोदी की शुरू होगी कुटनीतिक चाल. दिल्ली में उनका इंतजार कर रहे होंगे मलोशिया के पीएम नजीब रज्जाक. शाम 5 बजे के बाद दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच मुलाकात दिल्ली के हैदराबाद हाउस में होगी. यानि संसद की भाग-दौड के बाद कड़े उपवास के बावजूद पीएम मोदी काम में कोताही नहीं बरत रहे।