शक्तिपीठ दंतेवाड़ा की प्रसिद्धी विदेशों तक पहुंची

dantesजगदलपुर (आरएनएस)। शक्तिपीठ दंतेवाड़ा के दंतेश्वरी मंदिर की प्रसिद्धी देश ही नहीं विदेशों तक फैली हुई है। यह इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस बार यहां साउथ कोरिया, अमेरिका सहित कुछ अप्रवासी भारतीय परिवारों ने भी यहां ज्योति कलश की स्थापना कराई है।
यह भी उल्लेखनीय है कि इस बार शक्तिपीठ में 3 मुस्लिम श्रद्धालुओं ने ज्योति कलश प्रज्वलित करवाया है, इस बार घी ज्योति कलश के 837 और तेल ज्योति कलश के 3712 सहित कुल 4549 कलश स्थापित किये गये हैं। गत वर्ष चैत्र नवरात्रि के 4720 कलश के मुकाबले यह संख्या कुछ कम है। गत साल शारदीय नवरात्रि पर यहां 10509 ज्योति कलश स्थापित करवाए गए थे। उल्लेखनीय है कि दंतेवाड़ा के मां दंतेश्वरी की इस शक्तिपीठ की प्रसिद्धी लगातार बढ़ती ही जा रही है और प्रदेश सहित अन्य श्रद्धालु यहां से पैदल अथवा सीमित वाहनों से नियमबद्ध होकर दंतेवाड़ा पहुंचते हैं। शारदीय नवरात्रि में मौसम के अनुकूल रहने और अवकाश रहने के कारण उस समय श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ जाती है जबकि अभी पड़ रही प्रचंड गर्मी के कारण श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आ जाती है।