ईवीएम मशीन: केजरी-माया के दावों में है दम

voteनई दिल्ली। पांच राज्यों के चुनाव नतीजे सामने आने के बाद उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भाजपा को मिली प्रचंड बहुमत के बाद ईवीएम पर उठाए गए सवाल अब सच साबित होते नजर आ रहे हैं। मध्य प्रदेश से एक ऐसी खबर आ रही है जो इस बात की तरफ इशारा कर रही है कि ईवीएम मशीन में गड़बड़ी हो सकती है। दरअसल, मध्य प्रदेश के भिंड जि़ले में विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी सलीना सिंह ने शुक्रवार को वोटर वेरीफाइड पेपर ऑडिट ट्रायल के डेमो के लिए दो अलग-अलग बटन दबाए तो कमल के फूल की पर्ची निकली। इसके बाद ये खबर आग की तरह पूरे देश में फैसल गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए चुनाव आयोग ने जिला मतदान अधिकारी से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है।
इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मशीन में गड़बड़ी वाले इस खबर पर कांग्रेस सक्रिय हो गई है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस का एक प्रतिनिधी मंडल इस मामले पर चुनाव आयोग से मुलाकात करेगा।