आगामी सालों में कश्मीर में होंगे बड़े बदलाव: राजनाथ

नई दिल्ली (आरएनएस)। बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कश्मीर के ताजा हालात पर कहा है कि सरकार स्थिति सामान्य करने की कोशिश कर रही है। इसमें कुछ समय लग सकता है लेकिन कश्मीर को ट्रैक पर वापस लाया जाएगा। उन्होंने कहा, मैं कह सकता हूं, अगले दो-तीन सालों में आप कश्मीर में बड़े बदलाव को देखेंगे। सेना से जुड़े विवादित वीडियो पर उन्होंने कहा आर्मी इसकी जांच कर रही है। वह जल्द ही रिपोर्ट देगी और तब तक हमें इंतजार करना चाहिए। बातचीत में राजनाथ सिंह ने कहा कि आने वाले समय में नरेंद्र मोदी कई चुनावों में जीत हासिल करेंगे। जब उनसे पूछा गया कि 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी विरोधी गठबंधन बनाने के विपक्ष के प्रयासों को आप कैसे देखते हैं? तो उन्होंने कहा, संयुक्त विपक्ष भी मोदी को नहीं हरा सकते। विपक्षी पार्टियों के पास कोई मुद्दा नहीं है। उनके साथ आने से भी कोई फर्क नहीं पडऩे वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि विपक्षी पार्टी के नेताओं की विश्वसनियता शून्य है। जब तक पीएम की विश्वसनियता बरकरार है बीजेपी के लिए चिंता की कोई वजह नही हैं। पार्टी चुनाव जीतना जारी रखेगी। बसपा प्रमुख मायावती के गठबंधन वाले बयान पर उन्होंने कहा, मायावती पूर्ण बहुमत से 2007 में सत्ता में आई और आज देखिए वो कहां हैं? आज विधानसभा में बीएसपी की सिर्फ 19 सीटें है। पीएम के खिलाफ किसी गठबंधन में वह क्या प्रभाव डाल सकेंगी। ऐसी ही बात अन्य विपक्षी पार्टियों के साथ है। दिल्ली में देखिए क्या हुआ, आप विधायक अपना जमानत बचाने में असफल रहा है। ये तथ्य इस बात का संकेत है है कि लोगों को मोदी मॉडल पर भरोसा है। उन्होंने गरीबों के बीच विश्वास की भावना डाल दी है और यह पीएम की सबसे बड़ी ताकत है।