सीएम का एलान: बुंदेलखंड को पानी और बिजली मिलेगी भरपूर

झांसी। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को बुंदेलखंड पहुंचे। उन्होंने सिविल हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया। इसके बाद वह स्थानीय अनाज मंडी के लिए रवाना हो गए। सीएम बनने के बाद योगी का यह पहला बुंदेलखंड दौरा है। सीएम ने अनाज मंडी में गेंहू क्रय केंद्र का भी निरीक्षण किया। जहां उन्होंने क्रय केंद्र में मौजूद कई अधिकारियों को फटकार लगाई। सीएम योगी ने बुंदेलखंड में दो किसानों के खुदखुशी करने पर रिपोर्ट भी मांगी है। गौरतलब है कि बुंदेलखंड का यूपी में काफी महत्व है, चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने बुंदेलखंड पर विशेष ध्यान देने की बात कही थी।सिविल हॉस्पिटल और गेंहू क्रय केंद्र के निरीक्षण के बाद सीएम योगी प्राइमरी स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने मिड- डे मील की जानकारी ली और क्लास में पीने के पानी की जांच भी की। इसके साथ ही योगी ने वहां मौजूद बच्चों से बात की। योगी सरकार ने बुंदेलखंड के लिए पेयजल परियोजना का ऐलान किया है। इसके साथ ही बुंदेलखंड को 20 घंटे बिजली देने का ऐलान भी किया है।
योगी इस दौरे के दौरान किसानों से भी मिल सकते हैं। भारतीय किसान यूनियन का कहना है कि पिछले 22 महीने में लगभग 850 किसानों ने खुदखुशी की है, जिसमें से 178 को मुआवजा मिल पाया है। किसानों के मुताबिक उन्हें बिजली के बिल में छूट नहीं मिल पा रही है। उनका यह भी कहना है, कि उनकी भूमि अभी उपजाऊ नहीं है, तो क्या उन्हें कर्ज माफी का लाभ नहीं मिल पाएगा।