एम्स की मांग: बुंदेली समाज के संयोजक को पुलिस ने किया नजरबंद

लखनऊ। यूपी के महोबा में एम्स की मांग को लेकर तीन दिन से आमरण अनशन कर रहे बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर व उनके साथियों को पुलिस प्रशासन ने बीती रात जिला अस्पताल में जबरन भर्ती कर भारी पुलिस का पहरा लगा दिया है। पाटकर को किसी से मिलने तक नहीं दिया जा रहा है। बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर ने बताया कि उनके साथ प्रशासन द्वारा अपराधियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अनशन के दौरान पुलिस अफसरों द्वारा उनको अनशन खत्म करने की धमकी भी दी गयी थी। मालूम हो कि तारा पाटकर पिछले करीब 290 दिनों से एम्स की मांग को लेकर धरने पर थे। एम्स के बारे में कोई सुनवाई न होने के कारण उन्होंने आमरण अनशन शुरू कर दिया था।