सुलखान ही रहेंगे पुलिस के सुल्तान

लखनऊ। यूपी सरकार डीजीपी सुलखान सिंह को सेवा विस्तार देने की तैयारी में है। सूत्रों के मुताबिक इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर जल्द ही केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। चूंकि दिल्ली में भी बीजेपी के ही सरकार है इसलिए इसको मंजूरी मिलने में शायद ही कोई अड़चन आए हालांकि प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने ऐसा कोई भी प्रस्ताव से इनकार किया है।
सूत्रों के मुताबिक सरकार नया डीजीपी तलाशने के बजाए साफ छवि के ईमानदार अफसर सुलखान सिंह को इस कुर्सी पर बरकरार रखने की तैयारी में है। 30 सितंबर को सुलखान सिंह का रिटायरमेंट है। सुलखान ने 22 अप्रैल को डीजीपी की कुर्सी संभाली थी। हालांकि उनकी तैनाती के बाद सहारनपुर बवाल समेत लूट, डकैती, हत्या व अपहरण की ताबड़तोड़ वारदात हुईं। इसके चलते उन पर सवाल भी उठे लेकिन लगातार घटनाओं के खुलासे, शामली, आजमगढ़ और आगरा में हुए कुख्यात अपराधियों के एन्काउंटर के बाद पुलिस का इकबाल लौटने लगा है। पुलिस सुधार को लेकर भी कई मुहिम शुरू हुई हैं। इसके चलते योगी सरकार डीजीपी सुलखान सिंह को सेवा विस्तार देने का मन बनाया है।