योगी पहुंचे अस्पताल हुए भावुक: डीएम पर नजरें टेढीं

 

गोरखपुर। बीआरडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 33 बच्चों की मौत के मामले में सच्चाई जानने आज गोरखपुर पहुंचे। सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी.नडड़ा भी मेडिकल कालेज पहुंचे हैं। अस्पताल पहुंचते ही सीएम फफक पड़े। वहां पहुंचते ही पीडि़तों को देखकर सीएम योगी भावुक हो गए। उनकी आंखों से आंसू निकलने लगे। योगी को कार से मेडिकल कालेज के नेहरु अस्पताल की ओर जाते वक्त अपने आंसू रोकने की कोशिश करते और आंसू पोंछते देखा गया। योगी मेडिकल कालेज में मौजूद अधिकारियों से पूरे प्रकरण की सचाई की जानकारी ली। वहीं गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज में रविवार आज सुबह ही इंसेफलाइटिस से एक और बच्चे की मौत हो गई।एएनआई की मानें तो अब तक इस अस्पताल में मरने वाले लोगों की संख्या 70 के पार हो गई है।
बता दें कि बीआरडी अस्पताल में एक के बाद एक हो रही मौतों पर सफाई देने आए मंत्रियों का दावा था कि किसी भी मरीज की मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई। ऐसे में एक और बच्चे की हकीकत सरकार के दावों की हकीकत सामने ला दी है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुई बच्चों की मौत को लेकर सरकार ने शनिवार की देर शाम स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश की। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी से गोरखपुर में कोई मौत नहीं हुई है। अगस्त में अलग-अलग दिनों में तिथिवार हुई मौतों का आंकड़ा पेश करते हुए कहा है कि पिछले सालों में अगस्त में हुई मौतों के आंकड़ों के सापेक्ष इस माह मौतें कम हुई हैं। मुख्यमंत्री ने इससे पहले गोरखपुर से लौटे चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन और अनुप्रिया पटेल के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा भी की। हालात का पूरा जायजा लेने के बाद देर शाम आनन-फानन में बुलाई गई प्रेस कान्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ने सबसे पहले कहा कि बच्चों की मौत को लेकर मीडिया में आए अलग-अलग आकड़ों ने भ्रम की स्थिति पैदा की है।