आतंकवादी साजिश की भी जांच करेगी एटीएस

लखनऊ/हादसे के पीछे आतंकियों की साजिश हो सकती है। इसकी जांच के लिए एटीएस की टीम रवाना हो चुकी है। पिछले साल पुखरायां और दिसंबर में रूला रेल हादसे के पीछे भी आतंकी साजिश की भी आशंका है। उत्कल एक्सप्रेस हादसे में आतंकी संभावना की जांच के लिए एटीएस की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है। एटीएस की टीम अनूप सिंह के नेतृत्व में रवाना हुई है।
पिछले साल नवंबर में हुए कानपुर हादसे और दिसंबर के रूला रेल हादसे से बहुत अधिक मिलता जुलता है। उसमें भी एक कोच-एक दूसरे पर चढ़ गए थे। हादसों के पीछे आतंकी साजिश सामने आई थी। 20 नवम्बर 2016 को कानपुर से 100 किलोमीटर दूर पुखरायां में तड़के करीब तीन बजे पटना-इंदौर एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरने के कारण 150 लोगों की मौत हुई थी। इस मामले में भारतीय खुफिया एजेंसी ने काठमांडू से शमसूल होदा को गिरफ्तार किया था। शमसूल होदा ने खुलासा किया कि आईएसआई के इशारे पर दुबई में बैठकर भारत की ट्रेनों को निशाना बनाने की साजिश रची थी। जांच एजेंसियों को एक ऑडियो क्लिप भी मिला था। ऑडियो क्लिप में कानपुर रेल हादसे की साजिश की बातचीत थी।

———