तीन सौ वन डे विकटों से एक कदम दूर हैं मलिंगा

खेल डेस्क। श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने भारत के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलते ही एक खास रिकॉर्ड कायम कर दिया है। दरअसल उन्होंने अपने करियर के 200 वनडे मैच पूरे कर लिए हैं। मलिंगा श्रीलंका की तरफ से 200 वनडे में मैच खेलने वाले खिलाडिय़ों की सूची में 12वें स्थान पर हैं। इस सूची में महेला जयवर्धने पहले स्थान पर हैं। उन्होंने श्रीलंका की तरफ से 443 वनडे मैच खेले हैं। वहीं दूसरे स्थान जयसुर्या हैं, उन्होंने अपने करियर में 441 वनडे मैच खेले हैं।
मलिंगा 200 वनडे मैच पूरे करने के साथ ही एक और रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए हैं। उन्होंने अब तक खेले 200 वनडे मैचों में 298 विकेट हासिल किये हैं। लिहाजा वो अपने करियर के 300 वनडे विकेट पूरे करने वाले हैं। श्रीलंका और भारत के बीच खेली जा रही 5 वनडे मैचों की सीरीज में पहला मैच भारत ने जीता है। इस मैच में मलिंगा को एक भी सफलता नहीं मिली है। लेकिन वो आने वाले मैचों में 2 विकेट हासिल करते हैं तो वो श्रीलंका की तरफ से 300 विकेट पूरे करने वाले चौथे खिलाड़ी बन जायेंगे। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा वनडे विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है।