लक्जरी गाडिय़ां, खूबसूरत साध्वी के शौकीन हैं बाबा आर.आर

 

नई दिल्ली। बाबा राम रहीम क्योंकि बाबा हीरो भी तो हैं. लेकिन अब बाबा पर मचा है बवाल. क्यों, कैसे, और कहां, इसकी पूरी हक़ीक़त हम आपको बता रहे हैं। पंजाब से लेकर हरियाणा तक, बाबा राम रहीम के लिए महिलाएं, नौजवान, बुजुर्ग घर-बार छोडक़र सडक़ों पर आ गए हैं. पुलिस की नाक में दम हो गया, किसी को समझ में नहीं आ रहा है कि ये हो क्या रहा है. डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम के खिलाफ साध्वी से रेप केस में 25 अगस्त को कोर्ट का फैसला आने वाला है. पंचकुला सीबीआई कोर्ट को बाबा पर फैसला सुनाना है, लेकिन तारीख आने से पहले ही पंचकुला किले में तब्दील हो चुका है। डेरा सच्चा सौदा आश्रम लगभग 68 सालों से चल रहा है. कहा जाता है कि डेरा सच्चा सौदा का साम्राज्य देश से लेकर विदेश तक फैला है. अमेरिका, कनाडा, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और तो और य़ूएई तक इसके आश्रम और अनुयायी हैं. दावा तो यहां तक किया जाता है कि दुनियाभर में डेरे के करीब पांच करोड़ अनुयायी हैं. जिनमें से करीब 25 लाख अनुयायी तो अकेले हरियाणा में हैं.बाबा राम रहीम ने पंद्रह अगस्त को अपना 50 वां जन्मदिन मनाया. वो लग्जरी गाडिय़ों के काफिले में चलते हैं. कहीं रुके तो गाडिय़ों को ढंक दिया जाता है. यहां तक पता नहीं चलता कि बाबा बैठे किस गाड़ी में है. सुरक्षा में अंगरक्षक भी मुस्तैद नजर आते हैं। बाबा को फिल्मों का भी शौक है. एक, दो नहीं.. बल्कि पांच फिल्मों में बतौर लीड एक्टर काम कर चुके हैं. एमएसजी से लेकर जट्टू इंजीनियर तक उनकी फिल्में कामयाब भी रही हैं। आपको बता दें कि 1967 में राजस्थान के श्रीगंगानगर में जाट सिख परिवार में जन्में बाबा राम रहीम को तत्कालीन डेरा प्रमुख सतनाम सिंह ने 23 सितंबर 1990 में अपना वारिस घोषित किया था. फिर बाबा राम रहीम की अगुवाई में डेरे की लोकप्रियता बढऩे लगी. बाबा राम रहीम का डेरा सच्चा सौदा सामाजिक समरसता बढ़ाने, नशामुक्ति और मानवसेवा से लेकर सर्वधर्म संभाव का संदेश देता है. लिहाजा, इनके अनुय़ायियों की तादाद भी बढ़ती जा रही है।