गुजरात में होगी कांग्रेस की रैली: राहुल छेड़ेंगे चुनावी जंग

 

नई दिल्ली। कांग्रेस गुजरात विधानसभा के चुनावी मैदान में पूरे दमखम के साथ उतरने को तैयार है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 1 सितंबर को बलसाड़ से कांग्रेस का चुनावी बिगुल फूकेंगे. राहुल बलसाड़ जिले के नालापोंडा में एक बड़ी रैली करेंगे. इस रैली को कांग्रेस राज्य में मोदी और अमित शाह के दौरे के जवाब के रूप में पेश करना चाहती है।
कुछ दिन पहले ही राहुल गांधी की गाड़ी पर गुजरात के बनासकांठा में कथित रूप से बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हमला किया था. कांग्रेस ने इस मुद्दे को न सिर्फ गुजरात में बल्कि संसद में भी जोर शोर से उठाया था. कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं में चुनाव से पहले जोश भरने के लिए राहुल गांधी को गुजरात ले जा रही है. रैली में विपक्ष के अन्य नेताओं को भी बुलाया गया है हालांकि अहमद पटेल के खिलाफ वोट देने वाली एनसीपी को न्योता नहीं दिया गया है. कांग्रेस ने इस रैली को किसान रैली का नाम दिया है। कांग्रेस राज्य में राहुल से चुनावी अभियान की शुरुआत भले ही करा रही है लेकिन इस बात का खास खयाल रखा जा रहा है कि ये लड़ाई मोदी बनाम राहुल की न बन जाये. कांग्रेस अपने स्थानीय नेताओं को ही आगे करेगी. कांग्रेस इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए दो नए नारों का इस्तेमाल करेगी. पहला नारा होगा नवसर्जन गुजरात और दूसरा राहुल गांधी का दिया हुआ नारा है गुजरात को अच्छे दिन नहीं सच्चे दिन चाहिए. दरअसल कांग्रेस का ये मानना है कि प्रदेश के युवाओं ने कांग्रेस की सरकार नहीं देखी है इसलिए उनके सामने नए गुजरात का खाका पेश कर उन्हें लुभाया जा सकता है।