भुला दे डर से देश को प्रेरित करेगा स्टार भारत

 

मुंबई। टेलीविजऩ के परदे पर 28 अगस्त की शाम 6 बजे स्टार इंडिया का नया चैनल स्टार भारत अवतरित हो रहा है। स्टार भारत ऐसी प्रेरक और ओजस्वी कहानियों का खज़़ाना होगा, जो भयमुक्त भारत के निर्माण में सहयोग करेंगी। चैनल पर दिखाए जाने वाले कार्यक्रमों का मूल मकसद है सुदृढ़ और जड़ों से जुड़े हुए ऐसे चरित्रों का निर्माण करना, जो चैनल के सिद्धांत भुला दे डर, कुछ अलग कर की भावना को आगे बढ़ाएँगे।
ओम शांति ओम – चैनल पर प्रसारित किया जाने वाला संगीत का रियलिटी शो ओम शांति ओम अपने नाम के अनुरूप भक्ति संगीत के माध्यम से दर्शकों के मन को शांति प्रदान करने वाला होगा। इसमें भक्ति संगीत की महक होगी जिसमें दर्शकों को संगीत के सामयिक रंग के साथ भक्ति संगीत का अनूठा संगम देखने और सुनने को मिलेगा। यह ऐसा रिएलिटी शो है जिसमें परंपरागत और आधुनिक संगीत का मेल संगीत की एक ऐसी नई शैली का सृजन करेगा, जिसे ट्रेडिशनल संगीत भी कह सकते हैं। इस शो की ख़ासियत होगी जाने-माने योगगुरू स्वामी बाबा रामदेव, जो पहली बार टेलीविजऩ पर महा-जज बनकर इस शो को गौरवान्वित करेंगे। शो के सम्मानित निर्णायकों के पैनल में बॉलीवुड सेंसेशन सोनाक्षी सिन्हा, गायक शेखर रवजियानी और कणिका कपूर शामिल हैं।