खट्टïर के दांत खट्टïे: एयरलिफ्ट कराये गये बाबा आर.आर

 

पंचकूला। साध्वी यौन शोषण मामले में पंचकूला सीबीआई कोर्ट द्वारा दोषी करार देने के बाद डेरा प्रमुख राम रहीम को एयरलिफ्ट किया गया। आर्मी के हेलिकॉप्टर से राम रहीम को पुलिस प्रशिक्षण केंद्र सुनारिया के अंदर अस्थाई हेलिपेड पर उतारा गया। वहां से राम रहीम को सुनारिया के रेस्ट हाउस में रखा गया है। उनके वहां पहुंचने से पहले ही सीआईएसएफ की कंपनी तैनात कर दी गई।
सीआईएसएफ ने पीटीसी सुनारिया से 3 किलोमीटर के एरिया को सील कर दिया है। सुरक्षा को लेकर भारी इंतजाम किए गए हैं। रोहतक शिफ्ट किए जाने के चलते शहर में भय का माहौल बना हुआ है। मामले को लेकर अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते दिखे। राम रहीम के सुनारिया पहुंचने पर इंतजाम इतने कड़े किए गए हैं कि वहां पर परिंदा भी पर नहीं मार सकता। वहीं, रोहतक में किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है।