तीन आतंकी हलाक, मुठभेड़ खत्म

gurdaspur-army
गुरदासपुर। लगभग 12 घंटे बाद पंजाब के गुरदासपुर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ खत्म हो गई।
पाकिस्तान से आए आतंकियों ने सोमवार सुबह से पंजाब के गुरदासपुर में कोहराम मचा दिया। बीते दो दशकों में इलाके में सबसे बड़ा हमला करते हुए आतंकियों ने अभी तक 8 पुलिसकर्मी सहित 13 लोगों को मार दिया। पुलिस सेना, पंजाब पुलिस, साथ ही जम्मू-कश्मीर के 300 से अधिक जवान आतंकियों के खिलाफ मोर्चा संभाला। पंजाब के काउंटर-इंटेलिजेंस आईजी ने बताया है कि ये आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के हैं। पाकिस्तान की सीमा से महज 10-20 किलोमीटर दूर गुरदासपुर के दीनानगर थाने के निकट एक खाल पड़े मकान में आतंकियों ने कब्जा जमा लिया था।