ट्रंप बोले: उत्तर कोरिया दुष्ट देश

 

वॉशिंगटन। उत्तर कोरिया ने रविवार को छठा परमाणु परीक्षण किया। लंबी दूरी के मिसाइलों में लोड किए जा सकने वाले शक्तिशाली हाइड्रोजन बम के परीक्षण ने पूरी दुनिया को चिंतित कर दिया है। भारत सहित अमेरिका, चीन, रूस, जापान जैसे देशों ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है तो वहीं दक्षिण कोरिया ने अपने सैनिकों को अलर्ट कर दिया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के पद संभालने के बाद उत्तर कोरिया का यह पहला परमाणु परीक्षण है। ट्रंप ने इस परीक्षण का विरोध करते हुए कहा कि उत्तर कोरिया एक दुष्ट राष्ट्र है और यह चीन के लिए भी खतरा और शर्मिंदगी का कारण बन गया है, जो उसे रोकने की कोशिश कर रहा है, लेकिन थोड़ी सफलता के साथ। ट्रंप ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, दक्षिण कोरिया को अब मेरी बात समझ आ रही है कि उत्तर कोरिया के साथ तुष्टीकरण वाली बातचीत का असर नहीं होगा। वह केवल एक भी चीज समझता है।