बाबा रामदेव को मिला कोर्ट से झटका

मुंबई। देश के स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग की शिक्षा देने वाले बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद के टॉयलेट साबुन टीवी विज्ञापन पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने रोक लगवा दी है। कोर्ट ने ये रोक हिंदुस्तान यूनिलीवर की याचिका पर सुनवाई कर लगाई है। कंपनी ने आरोप लगाया की इन विज्ञापनों में उनके साबुन ब्रैंड्स को टारगेट किया जा रहा है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई तक इन विज्ञापनों पर बैन लगाया है, इस मामले में अगली सुनवाई 18 सितंबर को होने वाली है। बता दें, मौजूदा समय में 15 हजार करोड़ के बाजार में कंपनी का आधा कब्जा है। वहीं एफएमसीजी प्रॉडक्ट्स उतारने वाली पतंजलि ने नैचरल और आयुवैद के नाम पर अपने उत्पाद की मार्केटिंग तो की ही है, और साथ ही प्रतिद्वंदी कंपनियों पर विज्ञापन के जरिए सीधा हमला शुरू कर रखा है। बता दें, पतंजलि ने अपने विज्ञापनों में लक्स, लाइफबॉय, पियर्स, और डव का नाम लेकर लोगों से अप्रत्यक्ष तरीके से कहा है कि केमिकल बेस्ड साबुनों का यूज न करें और प्राकृतिक अपनाएं। पतंजलि का यह विज्ञापन 2 सितंबर से प्रसारित किया जा रहा है।