भूमाफियाओं पर पुलिस हुई सख्त

लखनऊ। सूबे में बीजेपी सरकार बनने के बाद 1 जनवरी 2017 से लेकर 31 जुलाई 2017 के बीच में अब तक लगभग 939 भूमाफिया सरकार ने चिन्हित किए हैं जिन पर विभिन्न प्रकार के सरकारी भूमि ,निजी भूमि, ग्राम समाज आदि की जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। आपको बता दें कि योगी सरकार अपने आने के बाद से ही पुलिस और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अपनी पीठ थपथपा रही है लेकिन फिर भी अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे इसी क्रम में भू माफिया पर पुलिस विभाग में क्या स्थिति है यह बताते हुए पुलिस प्रवक्ता हरिराम शर्मा ने बताया की थानों में 1363 मामले अभी तक पंजीकृत किए गए हैं। प्रदेश में अलग-अलग जिलों में लगभग 251 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई हैं ।पुलिस प्रवक्ता ने क्रमवार आंकड़ा बताते हुए कहा कि अभी तक 53 मुलजिम हाजिर हुए एक व्यक्ति की कुर्की हुई है। एवं कई अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही हो चुकी है छह अभियुक्तों पर रासुका लगाया गया है ।49 के विरुद्ध गैंगेस्टर जैसी कार्रवाई की गई 216 अपराधी गुंडा एक्ट लगाकर जिला बदर किए गए 37 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई ।78 अभियुक्त जेल में डाले गए 216 लोग फरार हैं ।लगभग 567 जमानत पर रिहा हो चुके हैं एवं 78 ऐसे लोग हैं जिन पर मामले विचाराधीन है और वह अपने घरों पर मौजूद हैं जहां तक वसूली और सरकारी एवं व्यवसायिक जमीनों को जब्ती करण का मामला है उसमें 6 अभियुक्तों के पास से 14- ए के तहत लगभग 39 करोड़ 76 लाख रूपय की कुल भूमि को जप्त किया गया है। इन अपराधियों ने लगभग अभी भी 240 शासकीय भूमियों पर कब्जा किया 151 मामले निजी भूमि पर कब्जा करने के हैं ।22 मामले रिहायशी भवनों पर कब्जा करने एवं ग्राम समाज की लगभग 486 मामले उत्तर प्रदेश पुलिस ने पंजीकृत किए हैं जिनके आज आंकड़े प्रस्तुत किए गए।