लाल बाग चा राजा: 5 करोड़ का नकद चढ़ावा, कई किलो सोना

मुंबई। प्रसिद्ध गणेश पंडाल लालबाग चा राजा को चढ़ावे के रूप में भारी धनवर्षा हुई। लालबाग चा राजा को इस साल चढ़ावे में जो कुछ मिला है वह पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है। इस चढ़ावे में जो कुछ मिला हो उसकी गिनती और हिसाब का काम गुरुवार शाम को शुरू हुआ। यहां इतनी ज्यादा मात्रा में नकदी चढ़ाई गई कि दर्जनों लोगों को घंटों गिनती करने के लिए बैठाना पड़ा। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल भक्तों ने लालबाग चा राजा को 5.8 करोड़ की नकदी चढ़ाई है। लेकिन हैरान की बात यह लोगों ने चलन से बाहर हुए चुके 1000 वाले पुराने नोट भी एक लाख 10 हजार की कीमत में चढ़ाए गए हैं।
खबर के अनुसार, चढ़ावे का हिसाब-किताब अभी भी जारी है लेकिन अब तक जितने चढ़ावे की गणना हो सकी है उसमें साढ़े 4.5 किलो सोना और 70 किलो चांदी मिली है। इसके साथ ही 5.8 करोड़ नकदी भी चढ़ाई गई। हालांकि अभी भी नोटों की गिनती जारी है।