फीचर डेस्क। लंबे समय से अटकी फिल्म वेलकम बैक अब रिलीज होने जा रही है। फिल्म को फ्रेश लुक देने के लिए निर्देशक अनीस बज्मी एक स्पेशल प्रमोशन सांग फिल्मा रहे हैं जिसमें फिल्म की पूरी कास्ट नजर आएगी। इस गाने को मीका ने गया है और गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है। इस गाने में जॉन और अनिल भी साथ में डांस करते नजर आएंगे। अनिल कपूर इस उम्र में एनर्जी से भरपूर हैं और डांस करने में उन्हें मजा आता है। दूसरी ओर जॉन अब्राहम को डांस करने के नाम पर बुखार आ जाता है। शूटिंग के दौरान जॉन को अनिल के साथ स्टेप्स मैच करने में पसीने छूट गए। जॉन ने हालांकि खूब मेहनत की, लेकिन अनिल के साथ डांस करने में वैसी तेजी लाना उनके बस की बात नहीं है। अनिल के सहयोग से जॉन अपना काम कर रहे हैं।

 
