गुजरात सरकार का नया स्टंट: सेल्फी विद गौमाता

 

अहमदाबाद। गुजरात सरकार ने नवरात्रि को गाय से जोडऩे की कोशिश की है। यह त्योहार मां अंबा की पूजा-अर्चना और नौ रात्रि के नृत्य रूप में प्रसिद्ध है। गुरुवार को वाइब्रेंट नवरात्रि महोत्सव के आयोजन में स्थानीय कला और हस्तशिल्पों की प्रदर्शनी में सेल्फी विद सरस्वती (चार माह की बछिया) आकर्षण का मुख्य केंद्र थी। वार्षिक नृत्य उत्सव का आयोजन अहमदाबाद के जीएमडीसी मैदान में राज्य सरकार द्वारा कराया जाता है। सरस्वती, जिसे स्टॉल नंबर 75 में हरे रंग के नवरात्रि परिधान में चांदी की पायल और झुमकों से सजाया गया। अन्य स्टॉल में गुजराती बंधनी पोशाक का सामान, चनियाचोली, हाथ से बनाए गए थैले और चांदी के आभूषण के साथ-साथ कई अन्य चीजें बेचने के लिए सजाई गई हैं।