पेट्रोलियम मंत्री: युवा अधिकारियों के कारण सफल हुई उज्जवला योजना

 

लखनऊ। राजधानी में नये नव नियुक्त गैस वितरकों को एलओवाई प्रमाणपत्र वितरण समारोह में बोलते हुए पेट्रोलियम मंत्री धमेन्द्र प्रधान ने कहा कि पहले गैस कनेक्शन के लिए लोग बताते थे कि 8 से 9 हज़ार रुपये खर्च करना पड़ता था फिर भी कनेक्शन नही मिलता था । हमने सरकार में आते ही समस्या को समझा और उसके लिए काम शुरू किया । सभी कंपनियों के साथ मिल कर काम शुरू किया । देश को आज़ाद हुए 70 साल हो चुके है , आज तक इतनी तेजी से काम नही हुआ है । प्रधान ने कहा कि उज्जवला योजना सफल न होती अगर उत्तर प्रदेश के युवा अधिकारियों ने ठाना न होता । पुरानी सरकारे लोगो को ठगने का काम किया है । चुनाव में नारा चला था कि दो युवाओ की जोड़ी पसंद है , एक तो अमेरिका चला गया , वहाँ से प्रधानमंत्री जी से सवाल करता है।
उन्होंने कहा कि पिछले 17 महीने में 62 लाख घरों में जिसमें रायबरेली भी है अमेठी भी है कनेक्शन दिए है। उसके बाद भी अमेरिका में बैठ कर सवाल पूछ रहे है कि मोदी जी क्या किया। कार्यक्रम में आये सीएम योगी ने कहा कि मैने 3 साल में हो रहे बदलाव को देखा है, इसके लिए मैं पेट्रोलियम मंत्री का धयनवाद करता हंू। मैं 20 साल से समाज सेवा में हूं ,और मैं सोचता था कि क्या कभी गरीबो को फ्री कनेक्शन मिलेगा । अटल जी के समय मे योजनाए शुरू भी हुई लेकिन धीरे धीरे उसमे गिरावट आने लगी। लेकिन गोरखपुर में जब 2014 में धर्मेंद्र प्रधान जी आये थे तो लोगो ने अपनी समस्या रखते थे । फिर जब प्रधानमंत्री उजावल योजना आई तो अच्छे दिन की परिकल्पना को पूरा कर दिया ।