केरल में कट्टरता: योगी ने किया आगाज

कोच्चि। केरल में ‘कमल’ खिलाने की कोशिश में भाजपा उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी आजमा रही है। आज पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के साथ योगी आदित्यनाथ ने भी कन्नूर से भाजपा की जनरक्षा रैली का आगाज किया। पार्टी यहां 15 दिवसीय जन रक्षा रैली करेगी। इसका समापन तिरुवनंतपुरम में होगा। केरल भाजपा के लिए सबसे कठिन प्रांत रहा है। भाजपा ने केरल में आरएसएस के कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में इस रैली का आयोजन किया है।योगी आदित्यनाथ ने कहा, लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है, लेकिन कुछ राजनीतिक पार्टियां लगातार हत्याएं कर रही है।
माना जा रहा है कि केरल में भाजपा अन्य नेताओं के साथ योगी के पोस्टर खासतौर पर इस्तेमाल करेगी। दक्षिण में केरल ऐसा प्रांत है जहां भाजपा के पास खोने को कुछ भी नहीं है। हिन्दुत्व के मुद्दे पर केरल में पैठ बनाने की रणनीति के तहत उप्र से योगी को केरल तक की यात्र कराई जा रही है। पिछले कुछ सालों में केरल में आरएसएस के कई कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है।