दाऊद का दबदबा: 20 साल में पहली एफआईआर

 

मुंबई। अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के खिलाफ ठाणे में एफआईआर दर्ज हुई है। दाऊद के अलावा उसके दो और भाइयों अनीस और इकबाल को भी हफ्ता वसूली से जुड़े केस में आरोपी बनाया गया है। माना जा रहा है कि मुंबई या ठाणे में दाऊद के खिलाफ पिछले दो दशक में शायद यह पहली एफआईआर है। दाऊद पर मुंबई में आखिरी एफआईआर 1999 में बांद्रा में दर्ज हुई थी। पिछले डेढ़ दशक में दाऊद के काफी लोग अलग-अलग अपराधों में जेल गए। पर, मुंबई या ठाणे में खुद दाऊद के खिलाफ पिछले दो दशक में शायद यह पहली एफआईआर है। सिर्फ दिल्ली में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में उसे चार साल पहले आखिरी बार आरोपी बनाया गया था। उस केस में क्रिकेटर श्रीसंत सहित कई पर मकोका भी लगा था। पर, बाद में सभी उस केस में बरी हो गए थे। दाऊद अभी भी उस केस में वॉन्टेड है।