उमा उवाच: महात्मा गांधी की मौत से हुआ कांग्रेस को फायदा

 

अहमदाबाद। बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने गुरुवार को दावा किया कि महात्मा गांधी की हत्या से कांग्रेस को फायदा हुआ, क्योंकि उन्होंने स्वतंत्रता के बाद पार्टी को भंग करने की बात कही थी। महात्मा गांधी की हत्या की फिर से जांच कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका पर हाल ही में अदालत की टिप्पणी के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह बात कही।
उमा ने पूछा, गोडसे द्वारा गांधी जी की हत्या के बाद से ही यह मामला चल रहा है। आज मैं देश से आपके (मीडिया) माध्यम से पूछती हूं कि गांधी जी की हत्या से किसे फायदा मिला?इनका इरादा किसी ना किसी तरह से आरएसएस के उपर लगा कलंक मिटाने का है. क्योंकि पूरी दुनिया जानती है की गोडसे किसका आदमी था. लेकिन हत्यारे का कलंक तो लगा ही रहेगा.उन्होंने कहा, जहां संघ और जनसंघ को नुकसान हुआ और देश को क्षति हुई, वहीं गांधी जी की हत्या से केवल कांग्रेस को फायदा मिला। केंद्रीय पेयजल और स्वच्छता मंत्री ने दावा किया, क्योंकि गांधी जी ने सुझाव दिए थे कि कांग्रेस को भंग कर दिया जाए (स्वतंत्रता के बाद)। वास्तव में वह घोषणा कर चुके थे कि कांग्रेस को भंग किया जाएगा। उत्तर गुजरात के बनासकांठा जिले में बीजेपी की गुजरात गौरव यात्रा के दौरान उमा भारती मीडिया से बात कर रही थीं।