नयी दिल्ली। यात्रियों और चालकों को सडक़ के किनारे बेहतर जन सुविधाये उपलब्ध करने के लिये सरकार राष्ट्रीय राजमार्गों के साथ रेस्तरांऔर विश्रामगृह जैसी सुविधाएं स्थापित करने में सहायता करेगी। सडक़ परिवहन मंत्रालय के अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित एक सम्मेलन में परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के संयुक्त सचिव अमित कुमार घोष ने कहा, सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर सडक़ सुरक्षा और बेहत जनसुविधाये प्रदान करना मंत्रालय की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर जन सुविधाओं प्रदान करने के लिये कार, बसों और ट्रकों के लिये अलग-अलग पार्किंग, रेस्तरां, ढाबा, ईंधन स्टेशन और विश्रामगृह स्थापित किए जाएंगे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग और बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) के निदेशक संजय जाजू ने कहा कि ऐसी परियोजनाओं के लिए वित्त की व्यवस्था आसानी से हो सकती है।