नंगे पांव चले सीएम योगी, बोले: बनेगा राम मंदिर

 

चित्रकूट। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार शाम रामघाट पर आरती करने के बाद सोमवार सुबह नंगे पैर कामतानाथ की परिक्रमा की। सुबह करीब सात बजे कामतानाथ पहुंचे योगी ने मुख्य द्वार पर विधि-विधान से पूजा अर्चना के साथ परिक्रमा शुरू की। परिक्रमा के दौरान राम मंदिर मुद्दे के एक सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि अगर दोनों पक्ष राजी होते हैं तो प्रदेश सरकार अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में पूरी मदद करेगी।
कामतानाथ की परिक्रमा के दौरान मुख्यमंत्री करीब सवा तीन किमी नंगे पांव चले। योगी ने लाल दाई आश्रम के पास पीपल और बरगद के पौधे भी लगाए और अफसरों को बुलाकर कहा इनकी सुरक्षा होनी चाहिए। आगे बढ़े तो बरहा हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। परिक्रमा मार्ग पर जगह-जगह साधु-संतों ने योगी का स्वागत किया साथ ही अपनी कुछ समस्याएं भी बताईं। प्रमुख द्वार पर आकर सीएम योगी ने फिर पूजा-अर्चना की। कामतानाथ परिक्रमा के दौरान पूरे समय जयश्रीराम के जयकारे गूंजते रहे।
परिक्रमा के बाद मीडिया से मुखातिब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चित्रकूट त्याग की भूमि है। इसके रखरखाव पर सरकार पूरा ध्यान देगी। उन्होंने घोषणा की कि पूरे परिक्रमा मार्ग पर तीन टीन शेड और चारो तरफ रिंग रोड बनवाई जाएगी।