राजस्थान विस में दो विधेयक पारित

 

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में आज प्रतिपक्ष के धरने और हंगामे के बीच राजस्थान सहायता उपक्रम उपबंध अधिनियम, 1961 संशोधन विधेयक और राजस्थान सिंचाई प्रणाली के प्रबंध में कृषकों की सहभागिता (संशोधन) विधेयक, 2017 ध्वनमित से पारित हो गये।अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने दोनों विधेयकों के ध्वनिमत से पारित होने के बाद सदन की कार्यवाही कल सुबह तक के लिए स्थगित कर दी।इससे पहले स्थगन के बाद जब सदन की र्कावाही दोपहर एक बजे शुरू हुई तो कांग्रेस सदस्य किसानों की कर्ज माफी को लेकर आसन के समक्ष आ गये और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की तथा धरने पर बैठ गये।सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित होने तक विपक्षी धरने पर बैठा हुआ था।